Powered by Blogger.

Followers

Wednesday, 2 July 2014

गज़ल-कुञ्ज (1) प्रणाम (क) प्रियतम-प्रणाम (iii) तुम जाने पहँचाने प्रियतम |


तुम जाने पहंचानेप्रियतम !
पर लगते अनजाने प्रियतम !!


यह सारा जग भटक रहा है -
प्यार तुम्हारा पाने प्रियतम !!


कोकिल भ्रमरों ने पाये मृदु -
स्वर हैं तुम्हें रिझाने प्रियतम !!  



सह ली विरह -वेदना,फिर भी -
गाये मधुर तराने प्रियतम !!
   

तुम्हें याद कर बिता दिए हैं -
कुछ पल आने जाने प्रियतम ||


जग के सारे रिश्ते नाते -
पड़ते हमें निभाने प्रियतम !!


तुम्हें लुभाते प्यार लुटा कर -
"
प्रसून" हँसे सुहाने प्रियतम !!

2 comments:

  1. सुन्दर वंदन आराधन कृष्ण गीत

    ReplyDelete
  2. बहुत प्‍यारा गीत...

    ReplyDelete

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP