आतंक जैसे उड़ते हुये चील हुए हैं |
जनता के भोले लोग अबाबील हुए हैं ||
जिनके दिलों में स्नेह का न् नीर बचा है -
जिनके नयन मानो सूनी झील हुये हैं ||
हैं चित्त जिनके सत्य के सु-ज्ञान से खाली-
मानो अँधेरे में बुझे कन्दील हुये हैं ||
इंसानियत के पाँव में वे लोग चुभे हैं -
रस्ते में पड़ी जंग लगी कील हुये हैं ||
कर के कुतर्क गर्क नर्क कर रहे समाज-
ये लोग ज्यों 'शैतान' के वकील हुये हैं ||
"प्रसून" प्रीति-बेलि की डालों पे जो खिले -
वे वासना-पराग से अश्लील हुये हैं ||
गज़ल की भूमि पे हाइकु रच दिया हो जैसे ,गज़ल को फिल्मा दिया हो जैसे। नै ज़मीन तोड़ी है आपने दुष्यन्ति गज़ल शैली में। मुबारक दिवाली -गोवर्धन -भैया दूज उत्सव त्रयी।
ReplyDelete